देहरादून, सितम्बर 23 -- महानगर युवा कांग्रेस कमेटी ने पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करने के बजाय पेपर लीक करने वालों को बचाने का प्रयास कर रही है उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक प्रकरण को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच मंगलवार को महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एस्लेहाल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मोहित मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार बेरोजगार युवाओं का हक छीनकर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जिम...