भागलपुर, सितम्बर 8 -- कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा वार्ड चलो अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में भागलपुर से आए युवा कांग्रेस के नेताओं में अमित आनंद, नीरज कुमार और प्रशांत बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशन में पूरे बिहार में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रत्येक वार्ड और पंचायत स्तर पर जाकर आम जनता की समस्याओं से रूबरू होना और यह समझना है कि आखिर कांग्रेस जनता से क्यों दूर होती चली गई। कहलगांव में यह कार्यक्रम वार्ड संख्या सात और नौ के बीच पुरानी बाजार चौक पर आयोजित किया गया। इसमें कहलगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुप्ता, मोहम्मद कैफ आदि कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...