भागलपुर, जून 25 -- कहलगांव में जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में बिहार मांगे परिवर्तन पदयात्रा निकाली। जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता सह पूर्व मुखिया शिवदानी पटेल एवं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार कुशवाहा ने की। पदयात्रा कहलगांव हटिया से शुरू की गई जो शहर की परिक्रमा करते हुए गांगुली पार्क के पास पहुंचकर समाप्त हुई। पदयात्रा में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रभारी सह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद शामिल हुए। मोहम्मद शाहिद ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है। बीते 20 वर्ष से नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को गर्त में डाल दिया है। परिवर्तन पदयात्रा में पूर्णिया के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, जीशान, युवा कांग्रेस प्रवक्ता विकास सिंह...