लातेहार, जुलाई 2 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार जिला में युवा कांग्रेस कमिटी के जेडआरओ आरिफ नवाज के नेतृत्व में एक बैठक की गई। जिसमें युवा कांग्रेस के शुरू हुए सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कमेटी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी । वहीं इस चुनाव के पूर्व सभी युवाओं से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस चुनाव प्रक्रिया द्वारा कांग्रेस का सदस्य बने। साथ ही उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,जो 28 जून से 4 जुलाई तक होगा। उन्होने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और कांग्रेस से जुड़ सकते हैं। मौके पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव,जिलाध्यक्ष अमित यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव,जिला महासचिव इमरान अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष टिंकू बाबू, मिथलेश पासवान, ...