पटना, मार्च 10 -- युवा कांग्रेस और एनएसयूआई बिहार में नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा निकालेगी। राज्यभर में होने वाली यह यात्रा युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई 16 मार्च से महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण के भितिहरवा से शुरू करेगी। यात्रा का समापन पटना में होगा। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने दी। कृष्णा अल्लावारू ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने बिहार के लोगों के स्वाभिमान और आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई है। बिहार के नौजवान-युवाओं को महंगाई, कमाई, पढ़ाई, दवाई के लिए अपना राज्य छोड़ना पड़ रहा है। कन्हैया कुमार ने कहा कि सोमवार को एनएसयूआई और युवा कांग्रेस की बैठक में युवाओं की स...