नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग पर 'वोट चोरी' और 'लोकतंत्र को कमजोर करने' की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को 'हल्ला बोल' मार्च निकाला। यह विरोध मार्च पांच, रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस मुख्यालय से निर्वाचन आयोग कार्यालय तक निकाले जाने की योजना थी। पुलिस ने हालांकि प्रदर्शनकारियों को भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय के बाहर ही हिरासत में ले लिया। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ इसमें हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उदय भानु चिब ने कहा कि राहुल गांधी ने हर चोर...