गुमला, दिसम्बर 26 -- गुमला। गुमला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर विजयी आजाद अंसारी और सिसई विधानसभा अध्यक्ष जुगल उरांव और निलेश उरांव को झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने आवासीय परिसर में जीत की बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक कांग्रेस संगठन से जोड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि पार्टी जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बन सके। मंत्री ने जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने और जनता की आवाज बनकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक कार्यों और जनहित के मामलों में जब भी आवश्यकता हो, वे हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...