भभुआ, नवम्बर 24 -- देश के 16 राज्यों से संपन्न चयन प्रक्रिया में बिहार से केवल रत्नेश का चयन भोजपुरी गीत की रचना, आकाशवाणी के लिए लेखन, कविता पाठ करते हैं (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। सदर प्रखंड के कबार निवासी एवं औरंगाबाद जिले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी के शिक्षक व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रत्नेश चंचल को आगामी 28 नवंबर को हैदराबाद में आयोजित समारोह में भारत गौरव युवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा और चिन्ना जियर स्वामी महाराज द्वारा प्रदान किया जाएगा। देशभर के 16 राज्यों से संपन्न चयन प्रक्रिया में बिहार से केवल रत्नेश चंचल का चयन किया जाना साहित्य जगत के लिए गौरव का विषय है। संस्था द्वारा यह सम्मान उन साहित्यकारों, कलाकारों और समाजसेवियों को दिया जाता है जिन्ह...