दुमका, सितम्बर 6 -- जामा, प्रतिनिधि। शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 में जामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हड़िया के सहायक अध्यापक व युवा कवि तेज नारायण राय को भारत भूषण राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। जामा के कवि तेज नारायण राय को यह सम्मान रायपुर के वृंदावन सभागार में आयोजित एक राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि राजमहल बस्तर जगदलपुर के महाराजा कमल चंद्र भंजदेव के द्वारा प्रदान किया गया। साहित्य सृजन विशेषकर ग्राम्य जीवन संस्कृति पर आधारित लेखन और शैक्षणिक कार्य से जुड़ी सृजनात्मक गतिविधियों में सक्रिय योगदान के लिए प्रदान किए गए। इस राष्ट्रीय सम्मान के अवसर पर समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवीन अग्रवाल, जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष सुकून लता, अविता चंद्राकर...