गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- गाजियाबाद। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने 29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के लिए प्रतिभाशाली युवाओं की तलाश शुरू कर दी है। जिसके लिए विभाग प्रतियोगिता आयोजित करेगा। आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड शामिल हैं। पहला चरण एक से 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के रूप में होगा। इसके बाद 23 अक्टूबर से पांच नवंबर तक राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अंतिम और तीसरे चरण में 24 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच पीयर-टू-पीयर चैनल प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि युवा कल्याण विभाग का उद्देश्...