हापुड़, दिसम्बर 11 -- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग का जनपद स्तर पर 77वां स्थापना दिवस जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया। जिसमें 70 पीआरडी स्वयंसेवकों (03 टोली) द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक टोली में 22 पीआरडी स्वयं सेवकों द्वारा परेड की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्तुति सिंह क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर रहीं। अंकित सहलौत प्र.जिला युवा कल्याण एवंप्रा.वि.द. अधिकारी द्वारा पीआरडी स्वयंसेवकों के संबंध में जानकारी दी गई। स्तुति सिंह क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा परेड की सलामी ली गई। परेड में प्रथम टोली को शील्ड, द्वितीय, तृतीय टोली को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता, रस्सा कसी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम कराए गए। आयुष सिंघल जेएमएस ग्रुप ऑफ संस्थान के प्रबन्धक, निधि मलिक प्रिंसिपल, क...