हापुड़, अगस्त 17 -- युवा कल्याण अधिकारी अंजु चौधरी ने डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में विभिन्न व्यवस्थाएं जांची और निर्देशित किया। युवा कल्याण अधिकारी अंजु चौधरी देर रात्रि टीम के साथ डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पहुंचीं। यहां उन्होंने विद्यालय में विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा। बच्चों के भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। प्राप्त पाठ्य पुस्तक सामग्री की जांच की गई। स्टॉफ एवं बच्चों की उपस्थिति देखी गई। युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्टॉफ मौजूद मिला है। आगे भी निरीक्षण किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...