कोडरमा, अक्टूबर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति के सदस्यों ने कोडरमा जिले का दौरा किया। इस अवसर पर उपायुक्त ऋतुराज ने समिति की सभापति सविता महतो से शिष्टाचार भेंट की। स्थानीय परिसदन भवन में आयोजित बैठक में समिति की सभापति सविता महतो और सदस्य रागिनी सिंह ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों से युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई और अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जिला खेल पदाधिकारी ने समिति को बताया कि तिलैया डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बोट शेड निर्माण और एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत बोटिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की...