महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज में उत्तर प्रदेश संस्कृति उत्सव 2025-26 का रंगारंग आयोजन हुआ। शहर के एक लॉन में आयोजित कार्यक्रम में युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। सुर-सगीत की महफिल का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। सूचना, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पीडी रामदशर चौधरी, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा व सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने किया। 25 वर्ष तक की आयु के युवा कलाकारों ने शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, लोकगीत एवं सुगम संगीत सहित विभिन्न विधाओं में गायन एवं वादन की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं संवर्द्धित करने तथा कला, संगीत, नृत्य एवं लोकनाट्य की विभिन्न शैलियों में सभी तहसीलों से कुल 53 कलाकारों ने अपनी प...