अल्मोड़ा, सितम्बर 19 -- रानीखेत। चिलियानौला नगर पालिका के पुराने कार्यालय भवन में रामलीला तालीम में पुराने कलाकार संवाद और चौपाइयों की बारीकियां सिखा रहे हैं। दो साल बाद शुरू हो रही रामलीला को लेकर युवाओं में उत्साह है। अध्यक्ष सुंदर कुवार्बी ने सभी से सहयोग की अपील की है। यहां रंगकर्मी कैलाश चौहान, बंशीधर मठपाल, प्रदीप कुवार्बी, राजेंद्र देव, नीरज तिवारी आदि कलाकारों को तराशने का कार्य कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...