रांची, मई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की आतंरिक शिकायत समिति (आईसीसी) और आईक्यूएसी की मदद से कॉलेज में सोमवार को 'समाज में युवाओं को मूल्यवान व महत्वपूर्ण स्तंभ के तौर पर देखना' विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता आईपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा थीं। उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण जीवनयात्रा को साझा कर युवाओं को अनुशासित, लक्ष्य केंद्रित व कर्मठ रहकर किसी भी कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि संघर्षपूर्ण जीवन से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर बोले, बिना संघर्ष के व्यक्ति का सफल होना बेमानी है और डॉ सरोजिनी इसका उदहारण हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ अजय अरुण मिंज, आईसीसी संयोजक डॉ मधुलिका सिंह, डॉ. सुनील भाटिया, आलोक रंजन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...