वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि परमेश्वर की कृपा और मनुष्य के प्रयत्न से ही पुरुषार्थ पूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा और मानव प्रयास के समन्वय से ही युवा राष्ट्र के पुनर्निर्माण में भूमिका निभा सकते हैं। वह शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित स्वतंत्रता भवन में आयोजित युवा विद्यार्थी सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काशी के नागरिकों को गंगा, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काशी हिंदू विश्वविद्यालय पर गर्व है। इनमें से गंगा और काशी विश्वनाथ भगवत कृपा की देन हैं, जबकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय मानव प्रयत्न का श्रेष्ठ उदाहरण है। वर्ष 1909 में जमशेदजी टाटा ने भारतीय विज्ञान संस्थान की स्थापना की थी, जिसके प्रेरणास्...