बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच,संवाददाता। जिलेवासी अपने अपने तरीकों से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। मेडिकल कॉलेज में अपरिचितों की जान बचाने को युवा रक्तदान करेंगे तो कॉलेज प्रशासन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित करेगा। स्वतंत्रता दिवस पर आपात स्थिति से निपटने के लिए भी पुलिस व प्रशासन सक्रिय है तो स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। हर अस्पताल में मेडिकल टीम मुस्तैद रहेगी तो एंबुलेंस भी सड़कों पर फर्राटा भरेगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ संजय कुमार खत्री ने बताया कि रोगियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय स्थित रक्त बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम के लिए पंजीकरण, जन-जागरण एवं रक्तदा...