चक्रधरपुर, जनवरी 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता यमराज बना गजराज कोल्हान जंगल से निकल चाईबासा वन क्षेत्र में कूच कर गया है। वहां भी तांडव मचाने लगा है। वहीं, कोल्हान जंगल में रहनेवाले ग्रामीणों में अब भी दंतैला हाथी का खौफ देखा जा रहा है। लोग पिछले नौ दिनों से रतजगा कर रहे हैं। दिन में जंगल जाने से बच रहे हैं और शाम होते सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच जा रहे हैं। वन विभाग ने भी ग्रामीणों को रात्रि में स्कूल में रहने की सलाह दी है। जिस कारण लोग गांव के स्कूल में चले जा रहे हैं। वहीं, युवा और पुरुष रात में मशाल जला हाथी के घुसने वाले रास्ते पर पहरेदारी कर रहे हैं। वन विभाग भी उनकी मदद कर रहा है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर रात्रि में क्षेत्र में गश्त कर रही है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को पटाखे, टॉर्च समेत अन्य संशाधन मुहैया कराया जा रहा है। ...