जहानाबाद, सितम्बर 1 -- इसके उपरांत 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित थी डीएम ने कहा िक महिला मतदाताओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, उतना ही स्वच्छ, सशक्त और बेहतर मतदान संभव हो सकेगा जहानाबाद, नगर संवाददाता। अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर चल रहे निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को किया गया था। इसके उपरांत 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित थी। इस दौरान जिन मतदाताओं के नाम प्रारूप सूची में नहीं जुड़े थे अथवा ज...