आगरा, सितम्बर 26 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन विवि के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, विवि एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. पूनम तिवारी, यूथ आइकन रिषभ गुप्ता, शिव कुमार मिश्रा और रेणु बाला ने किया। डॉ. पूनम तिवारी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब युवा अपनी ऊर्जा और क्षमता को समाज के कल्याण के लिए समर्पित करेंगे। रिषभ गुप्ता ने यह समझाया कि युवा ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं और उनकी शक्ति ही भारत को विकसित राष्ट्र के पथ पर अग्रसर कर सकती है। युवा संवाद सत्र में उत्कर्ष, तनिष्का, कनिका और प्रियांशु ने अपने विचार ...