आगरा, जुलाई 3 -- सीएम युवा उद्यमी विकास योजना को लेकर युवाओं की उन्नति के सपनों पर बैंक रोड़ा अटका रहे हैं। इस मामले में पीएनबी के प्रबंधक की शिकायत पर तो डीएम इतनी भड़क उठी कि, उनके खिलाफ कार्रवाई तक के निर्देश दिए हैं। पीएनबी ने अब तक सिर्फ आठ आवेदकों का ही लोन मंजूर किया है। जबकि जिले की सभी बैंकों के यहां आवेदकों के लटके होने का आंकड़ा 181 पर पहुंच गया है। डीएम ने सभी बैंकों को सख्त लहजे में कहा है कि बिना किसी ठोस कारण के युवाओं के आवेदन नहीं लटकाए जाएं। कासगंज समेत प्रदेश के सभी जनपदों में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना के जरिए युवाओं को रोजगार सृजन कराने की व्यवस्था दी गई है, जिसमें बिना ब्याज के पांच लाख रुपये का लोन दिए जाने की व्यवस्था है। इस योजना में जिले को 1700 युवाओं को रोजगार के लिए लोन दिया जाना है। इस योजना में जिले भर से ...