रामपुर, फरवरी 21 -- उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरूवार को विधानसभा में आम बजट पेश किया। आम बजट पर व्यापारियों और उद्यमियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। बजट में युवा उधमी विकास योजना पर आए बजट के फैसले का स्वागत किया। व्यापारियों ने कहा कि बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। -सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की स्थापना के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। एक लाख नए सूक्ष्म उद्योग स्थापित होंगे। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। टेक्सटाइल पार्क के लिए भी 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट स्वागत योग्य है। उद्योग जगत में इस बजट से उत्साह की लहर है। -श्रीष गुप्ता, चेयरमैन आईआईए -प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री द्वारा करोड़ों के विकास पूरक बजट की घोषणा की गई है। बजट में युवा उधमी विकास योजना की घोषणा क...