हापुड़, नवम्बर 29 -- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के बैंकों के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम ने युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत 30 प्रतिशत से कम सहयोग करने वाले बैंकों से सरकारी खाते हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा योजनान्तर्गत जनपद की 62वीं रैंकिंग पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत वार्षिक लक्ष्य का 30 प्रतिशत से कम का सहयोग किया गया है। ऐसे सभी बैंकों में से सभी सरकारी खातों को हस्तांतरित कराये जाने के लिए निर्देशित किया। डीएम द्वारा सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकताओं की योजनाओं में शामिल है। इसलिए नियमानुसार स...