कन्नौज, अप्रैल 8 -- कन्नौज,संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिले में आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इसके तहत शुक्रवार 11 अप्रैल को प्रथम कैम्प का आयोजन छिबरामऊ खण्ड विकास कार्यालय में किया जायेगा। जो लोग योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह कैंप में अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचे और योजना का लाभ लें। उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को छिबरामऊ खण्ड विकास कार्यालय में आयोजित होने वाले कैम्प में इच्छुक व्यक्ति जो उक्त योजना में अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परियोजना रिपोर्ट, बैंक पासबुक, शैक्षिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, निवास प्रमाण पत्र या बिजली विल/राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कौशल प्रमाण पत्र / प्रशिक्षण प्रमाण पत्र/आरसेटी से प्राप्त प्...