मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना वर्ष 2025-26 अन्तर्गत मुरादाबाद के व्यक्तियों को स्वरोजगार एवं नई इकाई स्थापित करने के लिए ऋण की सुविधा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों से योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट https://msme.up.gov.in/ पर आनलाइन आमंत्रित किये गए हैं। योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य तथा अभ्यर्थी जनपद मुरादाबाद का निवासी होना चाहिये, जिसके सम्बंध में प्रमाण पत्र भी देना होगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी को ऋण आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मशीन की कोटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक पासबुक की फोटाप्रति एवं ट्रेनिंग प्रमाण पत्र तथा कार्यस्थल निजी...