अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ताला तालीम की नगरी में युवा का कारोबार को संभालते हुए व्यापार को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम कर रहे हैं। बड़े संस्थानों से व्यापार का ककहरा सीखकर आने वाले शहर के युवा अपने पारांपरिक कारोबार सशक्त बना रहे हैं। पुराने कारोबार को डिजिटल की दुनिया से जोड़ने का काम कर रहे हैं। तकनीक के सहारे इकाइयों को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। अलीगढ़ तालानगरी, औद्योगिक अस्थान, आगरा रोड, पला रोड समेत अन्य स्थानों पर युवा पढ़ाई लिखाई के बाद अपने पुश्तैनी व्यापार को विस्तार दे रहे हैं। इससे शहर में लोगों को रोजगार मिल रहा को दूसरी ओर अर्थव्यवस्था का सूचकांक भी मजबूत हो रहा है। युवाओं की सफलता उन्हीं की जुबानी तालानगरी के युवा उद्यमी आशीष चौहान बताते हैं कि उनका खानदानी व्यापार है। पढ़ाई लिखाई के बाद जिसको आगे बढ़ा रहे ह...