मेरठ, मई 1 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने मंडल के सभी छह जिलों के अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, सीएम डैशबोर्ड, जनशिकायतों और विकास योजनाओं में जिलों को टॉप-10 की रैंकिंग में शामिल कराएं। बुधवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर ने मंडलीय विकास कार्यो, परियोजनाओं, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, सीएम हेल्पलाइन, एक करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं और मुख्यमंत्री की घोषणाओं की मंडलीय समीक्षा की। कमिश्नर ने रैंकिंग में सुधार करने को कहा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बैंकों में आवेदनों को लंबित रखने पर नाराजगी जताई। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाए। सभी डीएम को निर्माणाधीन विकास परि...