नोएडा, फरवरी 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार ने जिले के युवा उद्यमियों के लिए बजट में बड़ी सौगात दी है। जिले में तेजी से औद्योगिक इकाइयों के संचालन करने और नए युवा उद्यमियों को अनुकूल माहौल दिया जा सके। इसके लिए प्रदेश सरकार ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, ताकि युवा अपना कारोबार शुरू करने के साथ ही अन्य लोगों को रोजगार भी दे सके। अब तक मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत जिले के 45 उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए दो करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। यह कदम राज्य सरकार की ओर से संचालित स्वरोजगार योजना के तहत स्थानीय उद्यमिता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अब उसी दिशा में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरका...