मधुबनी, अप्रैल 27 -- मधुबनी। बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत मधुबनी जिले से चयनित लाभार्थियों को जिला उद्योग केंद्र, मधुबनी में छह दिवसीय उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण 21 से 27 अप्रैल तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के तहत तीन दिनों का रैंप योजना के अंतर्गत विशेष सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न एमएसएमई योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, डिजिटल वित्तीय साक्षरता, जीएसटी अनुपालन, लेखाविधि, लीन मैन्युफैक्चरिंग, उद्यम पंजीकरण और जेड प्रमाणीकरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को सफल उद्यमी बनने के लिए व्यापार प्रबंधन की समुचित जानकारी देना था, ताकि वे अपने व्यवसाय...