गोरखपुर, फरवरी 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता ट्रांसपोर्टनगर में निगम की कामर्शियल जमीन पर कामर्शियल काम्प्लेक्स और को-वर्किंग स्पेस के लिए भेजी गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मद्देनजर व्यय वित्त समिति ने 23.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति देते हुए 11.85 करोड़ रुपये अवमुक्त कर भी कर दिए हैं। जल्द ही नगर निगम इसके लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू करेगा। कामर्शियल काम्प्लेक्स और को-वर्किंग स्पेस के जरिए नगर निगम युवा उद्यमियों को काम करने की जगह मुहैय्या कराएगा। तकरीबन पांच माह पहले ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी के पास 50 करोड़ रुपये की 1645 वर्ग मीटर जमीन पर नगर निगम ने कब्जा लिया था। इस स्थान के एक तरफ सिक्स लेन दूसरी ओर कटनियां बांध है। जमीन राजस्व रिकार्ड में तालाब के नाम पर दर्ज है लेकिन मौके पर तालाब नहीं है। नगर निगम ने यहां शॉपिंग काम्प्लेक्स...