टिहरी, सितम्बर 9 -- टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान भागीरथीपुरम के उद्यमिता सेल की ओर से स्वरोजगार और उद्यमिता विकास विषय पर प्रभावशाली विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षणोपरांत छात्र-छात्राओं को नवाचार की शक्ति और युवा उद्यमियों के लिए डिजिटल क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसरों की वृहद जानकारी दी गई। मंगलवार को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो. एसके प्रधान ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए उद्यमिता के उद्देश्य और छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर इसे प्राप्त करने की जानकारी दी। फैकल्टी कोऑर्डिनेटर एवं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. रमना त्रिपाठी ने स्किल डेवलपमेंट की अवधारणा को समझाया। आयुषी और उनकी टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। स्पाइडर्स के संस्थापक गौरव भट्ट, कलर...