लखीसराय, नवम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के नये नोटिफिकेशन ने जिले के नाटक कलाकारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव से एकांकी नाटक सहित कई सांस्कृतिक विधाओं को हटाने के फैसले से रंगकर्मियों में गहरा आक्रोश है। अब प्रतियोगिता केवल सात विधाओं, समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता और विज्ञान मेला में ही करायी जायेगी। नाटक मंचन पर रोक लगने से जिले के कलाकारों में मायूसी छा गई है। रंगकर्मी रघुवीर राज समेत कई कलाकारों ने कहा कि युवा उत्सव ही उनके लिए एकमात्र सरकारी मंच था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। उनके मुताबिक यह फैसला न केवल उनकी कला, बल्कि नयी पीढ़ी की संभावनाओं को भी पीछे धकेल देगा। बिहार विधानसभा चुनाव के कारण युवा उत्सव की तिथि लंबे समय से अटकी ह...