एटा, नवम्बर 27 -- राजकीय इंटर कालेज के स्काउट-गाइड भवन में गुरुवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला 2025 का आयोजन हुआ। युवा कल्याण एव प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने मां शारदे के समक्ष दीप एवं माल्यापर्ण कर शुभारंभ किया। सांइस मेला का मुख्य अतिथि ने निरीक्षण कर मॉडल-प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी की। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग लोकगीत, लोक नृत्य, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता में सहभागिता की। कविता लेखन में दिव्यांशी प्रथम, आफिया द्वितीय, लोक नृत्य में गंगा एकेडमी कन्या जूनियर हाईस्कूल प्रथम, जनता इंटर कालेज परसौन द्वितीय, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज तृतीय रहा। साइंस मेला में श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज एटा के शेखर मिश्रा-प्रबल प्रताप प्...