कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-सह-विज्ञान मेला का शुभारंभ शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में हुआ। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने रिबन काटकर इनोवेशन ट्रैक (विज्ञान प्रदर्शनी) का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने छात्रों के प्रोजेक्ट्स का विस्तार से अवलोकन किया और उनके नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और समस्या समाधान कौशल को मजबूत करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी खोज और प्रयोगधर्मिता को केवल प्रदर्शनी तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवन में उतारकर स्टार्टअप और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें। विज्ञान प्रदर्शन...