गया, नवम्बर 25 -- युवा उत्सव में शामिल होने के लिए करें आवेदन गया जी में तीन दिसंबर को आयोजित होगा युवा उत्सव गया जी, प्रधान संवाददाता जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। तीन दिसंबर को हरिदास सेमिनरी के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में इसका आयोजन होगा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग आयोजनकर्ता है। जिला सूचना जन संपर्क विभाग से बताया गया कि इस आयोजन में जिला स्तर पर समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, कविता लेखन, कहानी लेखन, वक्तृता और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के लिए जिला प्रशासन भेजेगा। विजेता टीम अपनी प्रस्तुति राष्ट्रीय स्तर पर देंगें। जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए 15 से 29 वर्ष के गया जिला के बच्चे जिला कला सं...