बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र के विद्यार्थियों का मंडल स्तरीय युवा उत्सव में हुआ। जिसमें शानदार प्रदर्शन छात्र-छात्राओं ने किया। भाषण में अनुराग और कविता लेखन में सुधांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक विभाग की ओर से मंडल स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला-2025 हुआ। जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने भाषण और कविता लेखन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। युवा उत्सव का विषय- विकसित भारत 2047 था। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय ने बताया, 16 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव में कहानी लेखन, कविता लेखन, डिक्लेमेशन, लोक नृत्य, लोकगीत आदि की प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय सांस्क...