सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। प्रेक्षागृह में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के पहले दिन 28 लोक गायन (समूह लोक गायन), कविता लेखन, कहानी लेखन विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रत्येक विधा से चयनित युवाओं को उच्च स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार भाग ले रहे हैं।वहीं 29 नवम्बर को दूसरे दिन लोकननृत्य विधा, चित्रकला विधा, विज्ञान विषय के प्रतिभागियों द्वारा इनोवेशन ट्रेक के अंतर्गत विज्ञान ...