जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल पर खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड (रांची), जिला नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा पूर्वी सिंहभूम जिला खेल शाखा के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन हुआ। सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जिला खेल पदाधिकारी, संगीत नाटक अकादमी सरायकेला-खरसावां के गुरु तपन कुमार पटनायक, पूर्व निदेशक, मेरा युवा भारत के जिला युवा पदाधिकारी मोंटू पातर तथा जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. कमल कुमार महतो आदि उपस्थित रहे। युवा उत्सव के अंतर्गत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, कविता लेखन, चित्रकल...