चित्रकूट, नवम्बर 5 -- चित्रकूट, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से गोस्वामी तुलसीदास राजकीय डिग्री कालेज बेड़ीपुलिया में युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइंस मेला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व सांसद आरके पटेल, सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य व प्राचार्य डा आरके पाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहभाग सांइस मेला होना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे बच्चों का मनोरंजन होने के साथ उनका कैरियर बनता है। उनके अंदर छिपी प्रतिभा, कौशल निकलकर आता है। प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना बहुत बडी बात हैं। सांइस मेला मॉडल प्रतियोगिता में अजीत सिंह एवं समूह प...