गंगापार, नवम्बर 7 -- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा चित्रकूट जनपद में तीन नवंबर को आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला में घूरपुर के अजीत कुमार सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला। अजीत को प्रथम पुरस्कार मिलने से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता है।अजीत मूल रूप से घूरपुर क्षेत्र के देवरिया के रहने वाले हैं। अजीत की मां उर्मिला देवी देवरिया पंचायत की पूर्व प्रधान रह चुकी है। अजीत चित्रकूट के राजकीय पॉलीटेक्निक राजापुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। शुक्रवार को घूरपुर आने पर अजीत का स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...