बगहा, दिसम्बर 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिलास्तरीय युवा उत्सव-2025 के सफल एवं सुचारू आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को सोमवार को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चन्हि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने ने कहा कि युवा उत्सव जैसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की सफलता टीमवर्क, अनुशासन और समर्पण से ही संभव होती है। उन्होंने सभी कर्मियों की मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिला। साथ ही उन्होंने भवष्यि में भी इसी उत्साह और जम्मिेदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम में राजेश कुमार, शक्षिकिा मेरी आडलीन, डॉ रानी कुमारी, लिसा चंद्रा, डॉ जागृति कुमारी, प्रभाष कुमार, संजय कुमार, संजीव ...