बक्सर, नवम्बर 28 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। नगर भवन सदर अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ। उद्धाटन सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने किया। विभिन्न विधाओं में कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयन समिति ने सभी विधाओं में अपनी प्रतिभा बिखेरने वाले प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी मनमोह लिया। समूह लोक गायन में विवाह के सभी विधाओं के गीतों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिससे द्वार बारात लगने, मंगढपी, सात फेरा सहित विदाई के गीतों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर चयन समिति ने प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की गई। एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर पलक कुमारी रही। वहीं एकल उप शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान पर स्नेहा कुमारी रही। सरस्व...