मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी का बुधवार को आयोजन हुआ। सनातन धर्म इण्टर कालेज में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस युवा उत्सव तथा विज्ञान मेले में छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विज्ञान के प्रयोगों (इनोवेशन)को प्रदर्शनी के द्वारा प्रदर्शित किया गया साथ ही लोक नृत्य, पेंटिंग,कविता लेखन, कहानी लेखन ,लोकगीत(समूह) प्रतिभाओं को दिखाया गया । छात्रों एवं प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा ,समर्पण और परिश्र...