मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा गुरुवार को मुंगेर के प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय युवा उत्सव- 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं कलाकारों के स्वागत गीत से हुई। कलाकारों ने किया विविध कला का मनमोहक प्रदर्शन: युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं के अंतर्गत युवा कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों ने समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, चित्रकला, कहानी एवं कविता लेखन, वक्तृता, विज्ञान प्रदर्शनी आदि में कलाकारों एवं प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्...