रुडकी, जुलाई 12 -- रुड़की, संवाददाता। सैनी जागृति मिशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा, खेल और संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित पीतांबर फॉर्म सभागार में आयोजित इस भव्य समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ महाराजा शूरसैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले के चित्रों के समक्ष की गई। कनाडा से पधारे मुख्य अतिथि गुलाब सिंह, पॉलीटिकल एडवाइजर ने कहा कि युवा यदि उच्च शिक्षा ग्रहण करें और अपने महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करें, तो समाज की दिशा और दशा बदल सकते हैं। उन्होंने शिक्षा को समाज की मुख्यधारा में लाने वाला माध्यम बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. मदन सैनी (चांसलर, सिक्किम गुरुकुल ...