गोपालगंज, जुलाई 9 -- गोपालगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। यह आयोग राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षण देने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस निर्णय पर गोपालगंज भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के प्रति गोपालगंज के समस्त युवाओं की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोग निश्चित रूप से युवाओं के हित में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इसके गठन से युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आयोग के माध्यम से राज्य के युवाओं को उनके कौशल के अनुसार सही दिशा और अवसर मिल सकेंगे।

हिंदी हि...