बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- युवा आयोग के गठन से युवाओं को मिली बड़ी सौगात लोजपा (आर) कार्यालय में गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई फोटो 10 शेखपुरा 03 - पार्टी कार्यालय में एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देते लोजपा (आर) के नेता व कार्यकर्ता। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवा आयोग का गठन बिहार के युवाओं का भविष्य बेहतर करेगा। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान काफी दिनों से युवा आयोग के गठन की बात उठा रहे थे। सीएम नीतीश कुमार ने युवा आयोग का गठन कर बिहार के युवाओं को सबसे बड़ी सौगात दी है। ये बातें लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि जैसे अल्पसंख्यक आयोग, महिला आयोग एवं अन्य आयोग उनके हितों की बात करता है, उसी तरह युवा आयोग युवाओं के हितों के लिए काम करेगा। पार्टी कार्यालय में गुलाल लगाकर ए...