मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष भारतरत्न यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिहार युवा आयोग के गठन पर बुधवार को जश्न मनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का आभार जताया। जुब्बा सहनी पार्क के नजदीक कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार के इस कदम से प्रदेश के युवाओं के सशक्तीकरण की राह और आसान होगी। नीतीश सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है। इससे युवाओं की आवाज को नीति में जगह मिलेगी। इससे अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता मिलेगी। वहीं, केवल प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरियों म...