खगडि़या, अप्रैल 27 -- युवा आध्यात्मिक रूप से है फिट, प्रतिभा में वही विश्व में है सुपर हिट युवा आध्यात्मिक रूप से है फिट, प्रतिभा में वही विश्व में है सुपर हिट युथ एक्सपो में युवाओं को माइंड पावर बढ़ाने के लिए कराए मेडिटेशन गायत्री शक्तिपीठ में कार्यक्रम का किया गया आयोजन खगड़िया। नगर संवाददाता। शहर के गायत्री शक्तिपीठ में प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ खगड़िया के द्वारा युथ एक्सपो ( युवा उत्कर्ष ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा संयोजक अमित कुमार ने की। इधर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नैतिक, बौद्धिक और सामाजिक क्रांति द्वारा भारत को पुन: चक्रवर्ती और जगतगुरु राष्ट्र बनाने का संकल्पबद्ध अभियान प्रारंभ किया गया है। यह महापरिवर्तनकारी अभियान युवा शक्ति के बिना असंभव है। स्वस्थ, शालीन, परिश्रमी, स्वावलंबी और श्रेष्ठ युवा ही देश क...